कादमा (हरियाणा): ब्रह्माकुमारीज कादमा, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में “मेरा गांव नशा मुक्त गांव रैली” का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ब्रह्माकुमारीज केंद्र कादमा से जिला सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, डॉ शिल्पा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रणधीर सिंह व नरेंद्र सिंह, डॉ आशीष मान, डॉ भूपेंद्र सिंह एसएमओ आदि ने हरी झंडी दिखाकर किया। सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है जो चिंता का विषय है क्योंकि भारत का भविष्य बिगड़ रहा है आज हम सभी का यह दायित्व है कि अपनी युवा शक्ति को अच्छे संस्कार देकर श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा दें तभी हम भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं। उन्होंने बीडी सिगरेट शराब सुल्फा गांजा अफीम चरस आदि विभिन्न प्रकार के नशों के द्वारा होने वाली बीमारियों पर विस्तार से बताया और कहा कि नशा शारीरिक और मानसिक रूप से अपंग बनता है जिसे समाज पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है इससे बचना चाहिए। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि आज युवाओं को आध्यात्मिक शिक्षा की तरफ बढ़ाना चाहिए क्योंकि आंतरिक रूप से खोखला मानव ही इस नशे रूपी राक्षस के चंगुल में फंसता है। मेडिटेशन राजयोग नशा मुक्त जीवन जीने की रामबाण औषधि है। झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि नशा दीमक की तरह से शरीर में धीरे-धीरे प्रवेश कर अंदर से खोखला करता है। आज आवश्यकता है हमें आंतरिक रूप से सशक्त होने की और यह आध्यात्मिकता से ही संभव है। इस अवसर पर डॉ आशीष मान डिप्टी सीएमओ भूपेंद्र सिंह एसएमओ डॉ शिल्पा सूबेदार रोहताश सांगवान रणधीर सिंह आदि के साथ छात्रों ने मेरा गांव नशा मुक्त गांव रैली निकालते हुए नारे लगाते हुए लोगों को नशा मुक्त बनाने की प्रेरणा दी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादमा में रैली का समापन हुआ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कादमा:”मेरा गांव नशा मुक्त गांव रैली” का आयोजन किया गया