मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरनरसिंहपुर: मोटिवेशनल स्पीकर "बीके शक्ति राज सिंह जी " ने विश्व कल्याण...

नरसिंहपुर: मोटिवेशनल स्पीकर “बीके शक्ति राज सिंह जी ” ने विश्व कल्याण के लिए कराया क्रिएटिव मेडिटेशन

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन में ब्रह्मा कुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर , “सकाश ग्रुप “के जनक ब्र कु शक्ति राज सिंह जी ने ब्रह्मा कुमारीज के नरसिंहपुर सेवाकेंद्र में विश्व की मंगल कामना के लिए क्रिएटिव मेडिटेशन करवाया । जिला संचालिका ब्र कु कुसुम दीदी जी ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज विश्व में नकारात्मकता तेजी से बढ़ रही है तो किसी भी आत्मा में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए उन्हें शुभ भावना के श्रेष्ठ संकल्पों का सकाश (प्रकंपन)दें।आपको ऊंची स्थिति प्राप्त करनी है तो अशरीरी होने का अभ्यास करें और परमात्मा से सच्चे होकर रहे।उनके इंस्ट्रूमेंट बनकर रहें तो वे आपसे श्रेष्ठ कर्म कराते रहेंगे। निर्भय रहने के लिए सदा स्मृति में रखो की ईश्वर अपने साथ है तो डरने की क्या बात है। गांव गांव से आए हुए उपस्थित अनेक सदस्यों ने आत्म अनुभूति एवं परमात्मा अनुभूति कर विश्व में शांति ,प्रेम ,पवित्रता एवं स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की। ब्र कु मुकेश भाई ने नरसिंहपुर वासियों की ओर से भ्राता जी का सहृदय आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रभु स्मृति के साथ सभी को दृष्टि वरदान और शक्तियों के सहित प्रभु प्रसाद दिया गया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments