सिंगरौली: एनसीएल  दुधिचुआ परियोजना के वार्षिक सुरक्षा दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

0
138

सिंगरौली,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय विंध्यनगर सेवाकेंद्र द्वारा एनसीएल  दुधिचुआ परियोजना के वार्षिक सुरक्षा दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l  जिसमें ब्रह्माकुमारीज द्वारा संपूर्ण सुरक्षा एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें नशा मुक्ति, तनाव मुक्ति, संपूर्ण स्वास्थ्य को भी चित्रों प्रदर्शित किया गया l प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीजीएमएस श्री प्रभात कुमार जी, एनसीएल सीएमडी भोला सिंह जी, कार्यात्मक निदेशक एवं जीएम विनोद कुमार सिंह जी, जीएम हरीश दुहान जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l 

ब्रह्माकुमारीज भोपाल जोन डायरेक्टर राजयोगिनी अवधेश बहन जी की उपस्थिति में सभी अतिथियों ने आध्यात्मिक ज्ञान की गहराइयों को समझा l किस तरह हम अटेंशन की टेबलेट से टेंशन को दूर भगा सकते हैं l मन की शक्तियां किस तरह काम करती है इसका आध्यात्मिक विज्ञान भी समझाया गया l बहन जी ने बताया कि उसके लिए एकाग्रता एवं दृढ़ निश्चय चाहिए l आज का मानव पांच विकारों की जंजीरों में बंधा हुआ है जिसके कारण मन की शक्तियां जैसे निर्णय करने एवं सहन करने की शक्तियां खत्म हो गई है राजयोग के नियमित अभ्यास से हम अपनी आंतरिक शक्तियों को फिर से जगा सकते हैं और स्वम को सशक्त बना सकते हैं l इसके साथ ही संपूर्ण सुरक्षा के लिए बताया गया कि शुभ संकल्प कि हेलमेट पहनकर हम स्वयं को नकारात्मक विचारों से सेफ कर सकते हैंl आत्मिक दृष्टि का चश्मा पहनकर हम अपने आप को बुराइयों से बचा सकते हैं दूसरे की कमी कमजोरी को ना देखते हुए अपने जीवन को श्रेष्ठ मार्ग पर चला सकते है l ईश्वरीय याद का कवच पहनकर हम विघ्नों से स्वयं को बचा सकते हैं l उमंग उत्साह के सेफ्टी शूज पहनकर हम स्वयं को कमजोर परिस्थितियों से निकाल सकते हैं l

प्रदर्शनी में स्वर्णिम युग के नजारे भी प्रस्तुत किए गए, बाल कलाकारों द्वारा झांकी का भी आयोजन किया गया l जिसके द्वारा सभी को यह लक्ष्य दिया गया कि हम अपने जीवन को इतना दिव्य बनाएं कि इस कलयुगी अधियारे को मिटा कर स्वर्णिम युग के उजाले की और जीवन को ले जाए l इस प्रदर्शनी के माध्यम से हजारों लोगों को चित्रों द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान दिया गया एवं राजयोग की अनुभूति कराई गई l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें