मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरगुलबर्गा: जूरिस्ट विंग राष्ट्रीय सम्मलेन सम्पन्न

गुलबर्गा: जूरिस्ट विंग राष्ट्रीय सम्मलेन सम्पन्न

गुलबर्गा,कर्नाटक: गुलबर्गा में  बी के आई वि वि एवं आर इ आर ऍफ़ के तत्वावधान में जूरिस्ट विंग का एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन सम्पन्न हुआ।  

1 कर्नाटक हाइ कोर्ट के चीफ जस्टिस मि प्रसन्ना वरले जी से  मिलना हुआ। 

2 कर्नाटक हाइ कोर्ट गुलबर्गा ब्रांच के मुख्य जस्टिस मि इ अस इंदिरेश जी ने उद्घाटन किया। 

3 कु  वैष्णवी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। 

4 कार्यक्रम में विंग की अध्यक्ष पुष्पा दीदी, उपाध्यक्ष : बी डी राठी जी , जस्टिस पच्चपुरे जी, जस्टिस ईश्वरैया जी, राष्ट्रीय संयोजक बी के लता बहन जी, बी के नथमल जी, बी के विध्या बहन, मुख्यालय संयोजक : श्रद्धा बहन जी, कानपूर की सी ये निधि बहन जी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गुप्तलिंग जी, सी ये ब्रांच के चेयरपर्सन श्री महंतगोल जी, डिस्ट्रिक्ट सेशंस जज एवं पुलिस कमिश्नर श्री आर चेतन जी, प्रेम भाई जी, विजय बहन जी आदि तथा हजारेक जजेस , वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 

बी के शिवलीला बहन, बी के दानेश्वरी बहन, बी के महादेवी बहन, बी के सविता बहन, बी के रागिनी बहन, बी के उषा बहन, बी के नंदा बहन, एवं बी के शरण हीरा भाई तथा सभी दैवी परिवार के सहयोग से सम्मेलन सफल रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments