इंदौर: ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार ज्ञानदीप भवन सेवा केंद्र में श्री राम जी की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर

0
348

इंदौर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार ज्ञानदीप भवन सेवा केंद्र में अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में श्री राम जी की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर की खुशियां मनाई गई।
     कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया तथा श्री राम जी का झंडा लहराया गया।          
              दीप-प्रज्वलन में शामिल हमारे विशेष अतिथि पार्षद संध्या यादव जी, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश गुप्ता जी, उद्योगपति दीनानाथ बंसल जी, व्यापारी पवन जैन जी, चेतन पिंगले जी एवं भारत सिंह राठौड़ जी शामिल हुए।
सेवा केंद्र के सभी भाई बहनों का उमंग उत्साह भी देखते बना।
भाई बहनों ने प्राण प्रतिष्ठा की खुशी व उमंग, श्री राम जी के गीत पर झूम कर एवं गीत गुनगुना कर प्रदर्शित किया।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी जी ने सभी को शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा देते हुए कहा कि- हमें इस गौरवान्वित कर देने वाले दिवस की खुशी मनाने के साथ-साथ श्री राम जी जैसे गुण एवं विशेषताएं भी अपने अंदर धारण करने है, श्री राम जी की विशेषता बताते हुए दीदी ने कहा कि जैसे श्री राम जी मर्यादा के लिए जाने जाते हैं, तो हमें भी अपने जीवन में हर क कर्म की, हर व्यवहार की,अपने विचारों की, बोल की मर्यादा को फिक्स करना है एवं उसी के अनुसार अपना व्यवहार, बोल, संकल्प, कर्म करना है क्योंकि जो कायदे में है, वह फायदे में है।
           गंगोत्री विहार सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह ऐसा शुभ मुहूर्त है जो अविस्मरणीय और यादगार है पुरुषोत्तम श्री राम एक शक्ति है, एक संदेश है, इस शुभ मुहूर्त पर प्रत्येक घर का प्रत्येक व्यक्ति यह दृढ़ संकल्प कर ले कि हमें श्री राम जैसे सहनशील, आज्ञाकारी, वफादार, योगी एवं निस्वार्थ प्रेम, उपकार सद्भावना का गुण धारण करेंगे तथा हमारे अंदर के अवगुण नकारात्मक विचार स्वार्थ की भावना को छोड़ने का कठोर संकल्प करें एवं उसकी जगह प्रभु श्री राम के चरित्र में जो गुण है उसे याद करते हुए जीवन में लाने का संकल्प करते हुए अपने को कठोर नियम में बांध ले, अगर प्रत्येक घर का प्रत्येक व्यक्ति द्वारा यह संकल्प किया जाए तो प्रत्येक घर में श्री राम जैसा भाई, बेटा पैदा होगा और हर घर में एक राम पैदा हो जाए तो संसार में राम राज्य लाने से कोई नहीं रोक सकता।
       तथा पार्षद संध्या यादव जी ने भी सभी को इस पावन दिवस के अवसर की बधाइयां दी।
      पूरे सेवा केंद्र को दीपोत्सव की तरह दीपों से सजाया गया एवं फूलों से रंगोली बनाई गई। तत्पश्चात सभी भाई बहनों को प्रसाद वितरण किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें