मुख पृष्ठसमाचारअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और कल्पतरु परियोजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और कल्पतरु परियोजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

डोम्बिवली,महाराष्ट्र : 12 Battalion – Railway Protection Force – ठाकुरली के ग्राउंड में जवानों  के साथ – 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और कल्पतरु परियोजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं वृक्षारोपण – कल्पतरुह  प्रोजेक्ट के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम डोम्बिवली शहर के नज़दीक ठाकुर्ली में – १२ बटालियन RPSF ग्राउंड में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।  
आदरणीय शकु दीदीजी (संचालिका – डोम्बिवली सेवाकेंद्र) के साथ साथ RPSF के कमांडिंग ऑफिसर भ्राता संजय पिसेजी जिसके नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता बाउसर, भ्राता भास्करन (योगा ट्रेनर), डॉ. निखिल सासने (म्यूजिक थेरेपिस्ट, डांस थेरेपिस्ट एवं फ्लावर थेरेपिस्ट), श्रीमती रुपाली साईवाले (पर्यावरण दक्षता मंडल), शिक्षक महर्षि भ्राता केशव भोईर (ट्रस्टी – गांवदेवी विद्यामंदिर),   श्रीमती सुरेखा जोशी (श्री लक्ष्मी नारायण संस्था) उपस्थित थे।  
कार्यक्रम के दौरान तन को स्वस्थ रखने के लिए विविध प्रकार के आसन कराये गए।  और म्यूजिकल एक्सरसाइज के द्वारा सभी रिफ्रेश हो गए ।  

शकु दीदीजी ने मानसिक स्वस्थ्य के लिए राजयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और सहज राजयोग की विधि बताई।  साथ साथ दया , नम्रता, सहनशीलता एवं करुणा के द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण  कैसे लाया जाय इसके बारे में प्रकाश डाला।  

टीचर बहन द्वारा राजयोग कॉमेंट्री से योग कराया गया।  

उपस्थित अतिथिओ ने भी पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाय इसके बारे में प्रकाश डाला।  एवं पर्यावरण सुरक्षा कैसे रखी जाय वे बच्चो ने नृत्य द्वारा सभी के सामने प्रस्तुत किया।  

RPSF के कमांडिंग ऑफिसर भ्राता संजय पीसे जी ने सभी का वोट ऑफ़ थैंक्स देकर अपनी भावना व्यक्त की, और आ. शकु दीदीजी का शॉल और पौधे से सम्मान किया। 
शिक्षण महर्षी भ्राता केशव भाईजी ट्रस्टी (गांवदेवी विद्यामंदिर) ने आ.  शकु दीदीजी का शॉल और पौधे से सम्मान किया।
अंत में उपस्थित सभी अतिथिओ का कल्पतरुह फ्रेम के साथ टोली देकर सम्मान किया गया।  उपस्थित सभी जवानो को भी टोली और सौगात देकर कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन हुआ ।  

तत्पश्चात अतिथिओ द्वारा ग्राउंड में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसमे आम, चीकू, पेरू, फणस और नीम के झाड़ लगाए गए।  

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments