ग्वालियर: ब्रह्माकुमारीज के केंद्रों पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
123

ग्वालियर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी केंद्रों पर हर्ष उल्लास के साथ 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इसी तारतम्य में प्रभु उपहार भवन माधवगंज में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आदर्श दीदी ने ध्वजारोहण किया तो वहीं संगम भवन पुराना हाईकोर्ट लेन पर बीके प्रहलाद ने झंडा बंदन किया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान सभी ने गाया।
कार्यक्रम में आदर्श दीदी ने सभी को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम ऐसे महान देश के नागरिक है जहाँ अनेकता में एकता है हम सबको मिलकर अपने देश की अखण्डता और एकता को बनाकर रखना है। पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है जहाँ से सुख और शांति का अलौकिक प्रकाश  पूरे संसार में फैल रहा है।
वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश भारत ने ही दिया है।
नव वर्ष का शुभारंभ श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से हुआ जो एक शुभ संकेत है रामराज्य के आने का।
इसके साथ ही बीके  प्रहलाद ने भी सभी को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें भारत के उन वीर सपूतों को भी याद रखना है जिनके वलिदान से भारत आज भी सुरक्षित है। उन भारत माँ के वीर सपूतों की गौरवगाथा हम सबको आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें