मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरझालावाड़: साइबर क्राइम में जागृति लाने हेतु साथ में मन की सच्ची...

झालावाड़: साइबर क्राइम में जागृति लाने हेतु साथ में मन की सच्ची शांति , मन की एकाग्रता इसके ऊपर मार्गदर्शन

झालावाड़,राजस्थान: मनुष्य अपना ही मित्र और अपना ही शत्रु है जब मन में सकारात्मक श्रेष्ठ विचार चलते हैं तो वह मित्र बन जाता है पर जब व्यर्थ नकारात्मक विचार करता है तो अपना ही शत्रु बन जाता है। अपने आप के कल्याण के लिए स्वयं ही स्वयं से प्यार करें यह विचार माउंट आबू से पधारे बीके रमेश भाई ने बताएं। इस समय डॉ. राम कल्याण मीणा डॉ. कुलदीप गुर्जर, लव कुमार शर्मा, पूनम शुरूगी , डॉ.अशोककवर शेखावत, अतुल देव यादव ,कुलदीप मेहर, केशरी लाल वर्मा और ब्रह्माकुमारी नेहा बहन ,सोमनाथ भाई आदि उपस्थित थे।
ब्रह्माकुमारीज विद्यालय की ओर से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झालावाड़ आगार,और झालावाड के कई स्कूल और कॉलेजों अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम किये जिसमें साइबर क्राइम में जागृति लाने हेतु साथ में मन की सच्ची शांति , मन की एकाग्रता इसके ऊपर मार्गदर्शन देने का कार्य चल रहा हैं।
रमेश भाई ने आगे बताया की मोबाइल यूज करना गलत नहीं है मगर जरूरत से ज्यादा अगर उसे यूज करते हैं, उसे पर गेम खेलते हैं ,सोशल मीडिया पर अपना अधिक समय देते हैं जिससे स्मरण शक्ति नष्ट हो रही है आंखों में प्रॉब्लम बढ़ रहे हैं, निद्रा नाश की समस्या बढ़ रही है इसलिए मोबाइल को सावधानी पूर्वक यूज करें ।
भारत सरकार के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा ग्राहक हित में चलनेवाली सारे उपक्रम की उन्होंने जानकारी दी ।
ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी ने तनाव मुक्त जीवन के ऊपर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मोबाइल को रोज चार्ज करना पड़ता है ऐसे ही राजयोग के आधार से तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए अपनी आत्मा रूपी बैटरी को परमात्मा से जोड़कर चार्ज कर जीवन को आनंदित बना सकते हैं। उन्होंने राजयोग की विधि और प्राप्ति की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments