रीवा: दिव्य नगरी निराला नगर के बच्चे खूब पढ़े खूब  बढ़ें ,इन्हें सबका सहयोग देकर आगे बढ़ाया जाएगा

0
77

रीवा( मध्य प्रदेश): नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती अजय गीतांजलि मिश्रा जी ने दिव्य नगरी निराला नगर के बच्चों को उन्हें परीक्षा पूर्व सामग्री और स्नेह मिलन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस नगरी के बच्चे पढ़ाई पढ़कर के अपने माता-पिता का और रीवा का नाम रोशन करेंगे । उन्होंने कहा कि बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ाया जाएगा और उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को भी पूर्ण किया जाएगा ।इस अवसर पर नगर की रीवा नगर के प्रथम नागरिक श्री अजय मिश्रा बाबा जी के सुपुत्र रुद्र मिश्रा के जन्मदिन पर दिव्य नगरी स्लम एरिया के गरीब बच्चों को  मिष्ठान और गिफ्ट बांटा गया और उनके बीच केक कटिंग कार्यक्रम हुआ और साथ-साथ स्लम एरिया के गरीब बच्चों को पेंसिल पेन और परीक्षा का राइटिंग पैड भी वितरित किया गया ताकि बच्चे अपनी परीक्षा की कॉपी को राइटिंग पैड में रख करके आराम से लिख सके । इसके साथ-साथ रीवा नगर की प्रथम नागरिक श्री  श्रीमती अजय गीतांजलि मिश्रा जी की तरफ से दिव्य नगरी परियोजना के लिए विशेष रूप से दो कुर्सियां भेंट की गई ताकि बच्चों के बीच उनके शिक्षकों को  बैठें वा पढ़ाने इत्यादि के लिए सुविधा हो सके।इस अवसर पर समाजसेविका और दिव्य नगरी निराला नगर प्रोजेक्ट की  संरक्षिका  श्रीमती संध्या गौतम ने कहा कि बच्चे सच्ची-भावना के होते हैं उन्हें सभी के सहयोग और प्यार की आवश्यकता है, दिव्य नगरी के बच्चे आगे बढ़कर के सुसंस्कारी बन करके एक आदर्श नागरिक बनेंगे और उन्हें समाज के सभी व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा जिससे इन्हें कोई कमी नहीं आएगी।

इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वचन देते हुए राजयोगिनी निर्मला दीदी क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी केंद्र ने कहा की दिव्य नगरी बच्चों के भाग्य से एक प्रमुख परियोजना है और यह बच्चे छोटे हैं लेकिन काम बहुत बड़े करके दिखाएंगे ऐसा हमारा विश्वास है । यह बच्चों के भाग्य से दिव्य नगरी चल रही है और चलती रहेगी। इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देने वाले में से श्रीमती कुमुद शर्मा, पूजा गुप्ता ,प्रीति गुप्ता तथा बीके मानसी बीके ,आरती ,बीके पूर्णिमा बहन ,बीके खुशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बी की प्रकाश द्विवेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और दिव्या नगरी के विषय में सभी को अवगत कराया ।कार्यक्रम का संपूर्ण व्यवस्थापन और प्रबंधन चीफ मैनेजर एवं डॉयरेक्टर दिव्य नगरी परियोजना रीवा प्रबुद्ध नागरिक श्री राजभान पटेल जी ने कराया। इस अवसर पर 100से अधिक बच्चे और उनकी माता-पिता स्लम एरिया के झुग्गी झोपड़ी के बच्चे उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें