तुमसर: सेवा केंद्र पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य त्रिदिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन

0
244

तुमसर,महाराष्ट्र: सेवा केंद्र पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य त्रिदिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसका मुख्य आकर्षण 12 ज्योतिर्लिंग झांकी था |भव्य शोभा यात्रा के साथ 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का नगरवासियों ने लाभ लिया | झांकी का उद्घाटन नगर के नामांकित डां. ने किया | विशेष अतिथि के रूप में डां. संजय भूरे ( बाल रोग विशेषज्ञ ) डां. पवन तिबुडे , डां. अरुंधती कारेमोरे , डां. राजू बडवाईक ,डां. प्रिया  बडवाईक , मीराताई भट्ट ( महिला आयोग समिति विदर्भ क्षेत्र ) भ्राता शंकर जायसवाल , अलका जायसवाल प्रतिष्ठित व्यापारी आदि उपस्थित थे |
सेवा केंद्र संचालिका ब्र. कु. शक्ति दीदी ने महाशिवरात्रि का रहस्य बहुत सारगर्भित रूप से समझाया | अतिथियों ने भावुक होकर कहा कि विद्यालय का नाम तो हम बहुत सुनते आये परन्तु कार्य इतना महान हैं और परमात्मा का सत्य परिचय पाकर गहन शांति की अनुभूति कर भावविभोर हो गये | सभी को ईश्वरीय सौगात शिवबाबा का फोटो और प्रसाद दिया  08-03-24 को शिव ध्वजारोहण में भी शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | बाइक रैली निकालकर शिव मंदिर में शिव संदेश के पर्चे भी बाटे | नए वास्तु का भुमिशुद्धिकरण कर शिव ध्वज फहराया गया | तुमसर सेवा केंद्र के भाई -बहनों में बहुत ही हर्ष उल्लास था | सभी ने गीत -नृत्य के साथ महाशिवरात्रि एवं महिला दिवस मनाया |    

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें