चोपड़ा,महाराष्ट्र : रोटरी क्लब के महोत्सव में दिव्य चैतन्य झाँकी एवं अयोध्या के राजा श्री राम के लघु नाटक मंचन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 4 दिनों तक चला।
कार्यक्रम का उद्घाटन जलगांव उपक्षेत्रीय निर्देशिका बी.के. मीनाक्षी दीदीजी, चोपडा सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. मंगला दीदी, और चोपडा के प्रसिद्ध महानुभाव श्री अरुण भाई गुजराती, आशीष भाई गुजराती, विश्वनाथ अग्रवाल, पंकज दादा बोरोले और अन्य द्वारा किया गया।इस अवसर पर 22 जनवरी को सेवाकेंद्र से एक रैली भी निकाली गई।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर चोपड़ा: रोटरी क्लब के महोत्सव में दिव्य चैतन्य झाँकी एवं अयोध्या के...