चंद्रपुर महाराष्ट्र: पूर्व उपाध्यक्षा कला संस्कृति प्रभाग, पूर्व संचालिका चंद्रपुर क्षेत्र, पूर्व डायरेक्टर TV Marathi कुसुम दीदी जी के स्मृति दिवस पर स्नेहांजलि कार्यक्रम । इस अवसर पर ओम शांति रिट्रीट सेंटर दिल्ली की संचालिका एवं आईटी, प्रशासक विंग की अध्यक्षा आशा दीदी जी ने कहा कि मुझे याद है की टीचर ट्रेनिंग में दी शिक्षा कुसुम बहन ने अपने जीवन में उतार वह यज्ञ का हर डायरेक्शन को पहले फलों करती थे। सहयोग के समय सबसे पहले मुख्यालय को महत्व देते थे, ईश्वरीय पालना भी धरणायुक्त दी है, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ब्रह्मा बाबा को आगे रख कर्म में आना है यही सही पुष्पांजलि अर्पित होगी।
कला संस्कृति प्रभाग की अध्यक्षा तथा यूथ विंग की उपाध्यक्षा चंद्रिका दीदी जी महादेव नगर अहमदाबाद ने कहा कि विंग का इतना स्नेही परिवार देख उनकी सेवा की झलक दिखती है। दादी गुलजार जी, रमेश भाई जी, ऊषा बहन ने दिया कार्य अभितक सुचारू रूप से चलाया, कुसुम दीदी जी ने आप समान टीम बनाकर रखी है। कला संस्कृति प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका करनाल से आए प्रेम बहन जी सेक्टर 7 ने कहा कि कुसुम दीदी जी ने संगठन को पावरफुल बनाया है और स्नेह से विंग का कार्य आगे बढ़ाया है।
निफा इंटरनेशनल ग्रीनिज बुक रिकॉर्ड होल्डर प्रीतपाल सिंह पन्नू जी करनाल ने कहा की कुसुम दीदी जी ने हमे स्नेहभरी पालना दी और गलती हुई भी तो प्यार से समझाया है। विंग के उपाध्यक्ष दयाल भाई जी, मुख्यालय संयोजक सतीश भाई जी, नितिन भाई जी आदि ने अपने विचार रखे। चंडीगढ़ से गायक जय गोपाल लुथरा जी, विद्या बहन पुणे, सतीश भाई, नितिन भाई माउंट आबू ने भावपूर्ण गीत गाकर वातावरण स्मृतिमय किया। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिसा, कर्नाटक, जुजारत, माउंट आबू , महाराष्ट्र आदि से सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। चंद्रपुर का न वन प्रियदर्शनी सभागृह में यह श्रद्धांजलि/ ब्रह्मा भोजन कारक्रम 1700 से अधिक भाई बहनों के उपस्थिति में संपन्न हुआ।