सोनीपत,हरियाणा: रिट्रीट सेंटर के दादी जानकी ऑडिटोरियम में अनोखे ढंग से शिव जयंती महोत्सव मनाया गया जिसमें रूस के डिवाइन लाइट कल्चरल ग्रुप के 30 भाई बहनों ने अपनी सुंदर स्वर्णिम कला दिखाकर हज़ारों सहभागियों को आनंद विभोर कर दिया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज रशिया के निर्देशिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी जी तथा सोनीपत रिट्रीट सेंटर के निर्देशिका राजयोगिनी बी के लक्ष्मी दीदी, पंजाब जॉन के संचालिका राजयोगिनी बीके प्रेम दीदी जी भी मौजूद रहे । रूस के ग्रुप के भाई बहनों ने शिव पिता के गीतों पर नृत्य करके सबमें भारतीय सनातन भव्य संस्कृति को उजागर किया तथा इनके भारत के प्रति प्रेम ने सबको भाव विभोर कर दिया।आदरणीय लक्ष्मी दीदी जी ने कहा “कला के माध्यम से सबको नव सृष्टि नवयुग की झलक दिखाने के निमित्त यह ग्रुप बना हुआ है तथा शिव पिता का एक गुणवाचक नाम “नटराज” भी है जिसका अर्थ होता है नृत्य का राजा तो उस गुणवाचक नाम को यह कृतार्थ कर रहे हैं। रशिया ग्रुप के निर्देशिका आदरणीय राजयोगिनी बीके संतोष दीदी जी ने कहा कि हमें गोल्डन बनकर गोल्डन दुनिया स्थापना करने के निमित्त बनना है इसके लिए हमें सर्व आत्माओं के प्रति शुभ भावना – शुभकामना रखनी होगी।
पंजाब जोन से आई वरिष्ठ भाई बहनों ने दीप प्रज्वलन करके सबको आत्म ज्योति जगाने का संकल्प दिलवाया तथा शिव का ध्वज लहराया। पंजाब ज़ोन के निर्देशिका आदरणीय प्रेम दीदी जी ने सबको संकल्प दिलवाए कि हम स्वयं भी तनाव मुक्त व नशा मुक्त रहेंगे और सब सर्व आत्माओं को दूर रखने में परमात्मा के सहयोगी बनेंगे। इसके साथ ही आदरणीय राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी जी और पंजाब जॉन के पूर्व संस्थापक राजयोगिनी दादी चंद्रमणि जी के पुण्य स्मृति दिवस पर भी उनके जीवन के मूल्यों को स्वयं में धारण करने के लिए प्रेरणा सबको दिलाई गई।
कार्यक्रम के पश्चात आदरणीय उत्तरा दीदी जी ने कहा कि इस ग्रुप ने हमें भारत की वह संस्कृति याद दिला दी जो देवी दुनिया परमात्मा आकर स्थापना कर रहा है उसमें जाने के लिए हमें स्वयं में गुणों का समावेश करके जाने के लायक बनना होगा देवी संस्कृति को पुनः फिर से लाना होगा भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाना होगा ।