फरीदाबाद : सेक्टर 21डी में 88 वाॅ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

0
217

फरीदाबाद ,हरियाणा: सेक्टर 21डी में 88 वाॅ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राजयोगिनी बी.के चक्रधारी दीदी जी पधारे जिन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि का त्योहार क्यों मनाया जाता है, शिवरात्रि का वास्तविक अर्थ क्या है परमात्मा शिव शिवरात्रि के दिन इस भारत भूमि पर अवतरित होते हैं इस पर बतया। उन्होने साथ ही साथ प्रतिज्ञा भी कराई और कहा शिवरात्रि पर हम सभी के अंदर जो बुराइयां हैं उनका त्याग करने का प्रतीक है । मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री प्रमोद कुमार जी जी.एस.टी कमिश्नर उन्होने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की बताया कि संस्था बहुत ही ऊंची है । दिल्ली से पधारे महंत सुखदेव गिरी महाराज जी गौलोक धाम आश्रम से पधारे एवं फरीदाबाद से पधारे जय सच्चिदानंद जी महाराज भी ज्ञान को बहुत गहरी बताया और कहा कि हम सभी आत्माएं हैं और हम सबका पिता परमपिता परमेश्वर एक है उसका ध्यान करना चाहिए। प्रीति बहन ने सभी का धन्यवाद किया। बच्चों ने बहुत सुंदर सुंदर अपनी कला प्रस्तुति दी बी के प्रिया बहन ने मंच संचालन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें