नई दिल्ली : राजौरी गार्डन सेवाकेंद्र पर 21–26 मार्च 2024 तक नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया

0
46

नई दिल्ली: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा वैश्विक स्तर पर वैश्विक समरसता के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं राजौरी गार्डन सेवाकेंद्र पर 21–26 मार्च 2024 तक नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया। जिसका उद्घाटन समारोह राजौरी गार्डन सेंटर पर 21 मार्च को किया गया। जिसमें  आदरणीय शक्ति दीदी जी और मेहता भाई साहब के साथ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक शिव चरण गोयल जी उपस्थित रहे। 

शिव चरण गोयल जी ने समाज में बदलाव के साथ-साथ समाज को नशा मुक्ति, व्यसन मुक्ति और विकारमुक्त बनाने के लिए क्षेत्र में राजौरी गार्डन सेवा केंद्र के माध्यम से किए जा रहे विशेष प्रयासों की सराहना की। राजौरी गार्डन सबजोन प्रभारी ब्रह्माकुमारी शक्ति दीदी ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान से जन जन को नशा मुक्त बनाने की अच्छी सेवा बस के द्वारा हो रही है। इस कार्य के निमित्त जो भी भाई बहन है वो निश्चित ही बधाई के पात्र हैं।उद्घाटन सत्र के बाद क्षेत्र में जागरूकता के लिए एक रैली भी आयोजित की गई। 

इस अभियान के तहत एक बहुत सुंदर बस मधुबन मेडिकल विंग की ओर से आई जिसमें कुंभकरण और ब्रह्माकुमारी का बहुत सुंदर मॉडल और LED स्क्रीन के द्वारा बहुत अच्छे से नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और नशे से मुक्त होने के उपाय बताए गए।  इस बस के द्वारा 6 दिनों में अनेक स्थानों जैसे 

अशोक नगर, कीर्ति नगर, swadarshan park, बसई, विष्णु गार्डन, टैगोर गार्डन, चौखंडी, महावीर नगर, शिवाजी एनक्लेव, रघुवीर नगर, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया, नारायणा आदि में बहुत जगह सेवा हुई।इसके तहत ऑफिसेज, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पार्क, मंदिर, हॉस्पिटल्स , मस्जिद, पुलिस स्टेशन ,आदि स्थानों पर ईश्वरीय संदेश दिया गया और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति जैसे की नेशनल अकाली दल अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ़ सदर बाज़ार ट्रेड एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा , चंदेला जी(पूर्व विधायक), हिमांशु सेठी (CEO of Angel virtual private limited) evam RSS के प्रतिनिधि आदि शामिल हुए और कार्य की सराहना की। इस कार्यक्रम में आदरणीय शक्ति दीदी जी के साथ ब्रह्माकुमारी Dr. Lalita ben, 

ब्रह्माकुमारी शिल्पा बहन, ब्रह्माकुमारी सुषमा बहन, ब्रह्माकुमारी दिव्या बहन, ब्रह्माकुमारी सरस्वती बहन, ब्रह्माकुमारी मंजू बहन, ब्रह्माकुमारी रूबी बहन, ब्रह्माकुमारी दीपाली बहन की विशेष भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें