जयपुर,राजस्थान: अल्बर्ट हॉल संग्रहालय राजस्थान राज्य के जयपुर शहर के सर्वाधिक सुंदर उद्यान रामनिवास बाग में निर्मित किया गया है। अल्बर्ट हॉल देश की एकमात्र ऐसी इमारत है जिसमें कई देशों की स्थापत्य शैली का समावेश देखने को मिलता है। अल्बर्ट हॉल संग्रहालय जयपुर का सबसे पुराना संग्रहालय है। 140 साल पुराना संग्रहालय रामनिवास गार्डन में स्थित है। यह संग्रहालय कलाकृतियां चित्र मूर्तियां और अन्य ऐतिहासिक वस्तुओं के व्यापक संग्रह के लिए प्रसिद्ध है। जो राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं।
18 अप्रैल 2024 विश्व विरासत दिवस के निमित्त इस अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के सामने ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने मातृभूमि के लिए राजयोग का अभ्यास करवाया और उन्होंने जनसमूह को दृढ़ संकल्प दिलाया कि हम अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे और अपनी विश्व धरोहर को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखेंगे एवं बी.के पदमा बहन ने मेरा देश मेरी शान मेरी संस्कृति मेरी पहचान का नारा देते हुए अपने देश की धरोहर का सम्मान करने का आह्वान किया। बीके रुनझुन बहन ने सभी को प्रतिज्ञा पत्र का महत्व बताते हुए सभी में उमंग उत्साह भर दिया तथा अन्य बी.के भाई- बहनों के द्वारा अनेक पर्यटकों द्वारा मातृभूमि के लिए प्रतिज्ञा पत्र भराए।