ऋषिकेश: शिवानी दीदी जी कार्यक्रम- आर्शीवाद वाटिका में आयोजित हुआ

0
451

ऋषिकेश,उत्तराखंड।  विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता, मार्गदर्शिका एवं  सबकी प्रेरणा स्त्रोत, ब्रह्माकुमारी संस्था की सिस्टर शिवानी जी का लाइव कार्यक्रम ऋषिकेश में आर्शीवाद वाटिका में आयोजित हुआ।

2500 से अधिक श्रोताओं ने प्रातः आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उनके आशीर्वाद को सुना एवं  राजयोग द्वारा स्वयं के ऊपर कंट्रोल करने की विधियों की जानकारी पाई। सिस्टर शिवानी जी ने कहा आज के घोर कलयुग  में हम अपनी आत्मिक स्थिति से  विमुख होकर सोल कॉन्शियस हो गए हैं,  सामने वाले से उसका ओहदा देखकर उससे बात करते हैं, यही हमारे अशांत व दुखी होने का कारण है।

उन्होंने कहा ओहदा कभी परमानेंट नहीं होता वक्त के साथ व हमारे कर्म अनुसार बदलता रहता है जैसे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो रिटायरमेंट के बाद उसका ओहदा समाप्त हो जाता है, साथ उन्होंने कहा कि अच्छी सोच के पॉजिटिव शास्त्र द्वारा नेगेटिव को खत्म किया जा सकता है, जैसे कि सोच, बोल व कर्म में हम करेंगे वही व्यवहार के रूप में हमारे सामने आएगा इसलिए यह प्रश्न निराधार है कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ।   उन्होंने सभी श्रोताओं से अनुरोध किया कि अपनो को व स्वयं को खुश रखने व शांत रखने के लिए राजयोग का अभ्यास करें।

इस अवसर पर मंच पर शिवानी दीदी के साथ ऋषिकेश के साधु संत की उपस्थिति है जिनमे मुख्यत: 

महामंडलेश्वर ईश्वर दास जी महाराज !(संस्थापक अध्यक्ष कृष्णन्यन देसी गौ रक्षा)

महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज (अध्यक्ष विरक्त वैष्णो मठ)
महामंडलेश्वर कर्णपाल गिरी जी महाराज
महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज (अध्यक्ष तुलसी मानस मंदिर)
महंत छोटन दास जी महाराज (विराक्त वैष्णव मंडल)
महंत स्वामी आलोक हरि महाराज  (अखिल भारतीय संत समिति) श्री 108 कृपालु महाराज जी कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित रहे।

मंच का संचालन  बी०के०  सुशील भाई ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें