जमशेदपुर: ब्रह्माकुमारीज ,मेरीन ड्राईव रीट्रीट सेन्टर में दो दिवसीय राजयोग कार्यशाला सम्पन्न

0
105

जमशेदपुर,झारखण्ड: ब्रह्माकुमारीज, युनिवर्सल पीस पैलेस रीट्रीट सेन्टर मेरीन ड्राइव, सोनारी जमशेदपुर में दो दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला का समापन हुआ।

कोल्हापुर प्रमंडल क्षेत्र की वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी ने कहा कि वर्तमान समय राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला होना अतिआवश्यक है क्योंकि वर्तमान में पूरी विश्व   को शांति की आवश्यकता है। राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है संपूर्ण विश्व को सुख, शांति, आनंद, प्रेम, ज्ञान, पवित्रता और शक्तियों की किरणें देना। ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र से जुड़े सभी भाई बहनों का उद्देश्य होता है स्वयं को शांति से भरपूर कर समाज के लोगों को भी शांति से भरपूर करना।

बीके डॉ. पीयूष रंजन, सीनियर रिसिडेन्ट फिजियोलॉजी दुमका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के लोगों को सही दिनचर्या रखने की जरूरत है, प्रकृति मां से सामंजस्य स्थापित करने की जरुरत है। भोजन की शुद्धता से हमारा मन शांत हो जाता है,कहा जाता है अन्न शुद्ध तो मन शुद्ध। राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से जीवन हमारा सकारात्मक बन जाता है। ब्रह्माकुमारीज से जुड़े लाखों भाई बहनों का जीवन सुखमय बना गया है। आगे उन्होंने ने लोगों को निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए अपने नजदीकी सेन्टर जाने की सलाह दी।

कार्यक्रम में अनेकों सेवाकेंद्र के लगभग 250 भाई बहनों ने भाग लिया। सभी भाई बहनों को विभिन्न प्रकार के वर्कशॉप भी कराया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें