रीवा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांतिधाम झिरिया रीवा में कलाकारों का एक स्नेह मिलन का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
177

विंध्य क्षेत्र के उभरते कलाकारों का स्नेह मिलन और सम्मान का कार्यक्रम गरिमामय रूप से मनाया गया।

विंध्य क्षेत्र के 200 से अधिक कलाकारों ने सहभागिता ली।   

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांतिधाम झिरिया रीवा में कलाकारों का एक स्नेह मिलन का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल जोन की डायरेक्टर राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजयोगिनी शैलजा दीदी छतरपुर जोनल एग्जीक्यूटिव मेंबर भोपाल जोन   ,डॉ नागेश त्रिपाठी विभागाअध्यक्ष संगीत विभाग ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा, डॉ मुकेश ऐंगल ,बघेलखंड सांस्कृतिक महोत्सव के अध्यक्ष जगजीवन लाल तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान श्री लाल बहादुर सिंह कर्चुली, श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह एवं डॉ आरती तिवारी रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी जोनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति प्रभाग भोपाल जोन ने किया।

कला एवं संस्कृति प्रभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की वार्षिक थीम प्रेम शांति एवं सद्भावना रही। आज के  इस सम्मान कार्यक्रम में सभी कलाकारों के सम्मान का बहुत प्रेरणादायक गीत विंध्य  के लोकप्रिय गीतकार नीलेश श्रीवास्तव के गीतों से शुरू हुआ।

और मगुरहाई स्कूल के बाल कलाकारों की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही। 

इस सम्मान कार्यक्रम में भोपाल जोन की निदेर्शिका बीके अवधेश दीदी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि कला वही जो परमात्मा सेbसच्चा संबंध स्थापित कर सर्वश्रेष्ठ बना दें । वही छतरपुर से पधारी समाज सेवा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर बीके शैलजा दीदी ने कहा कि हर कलाकार अपने कला के द्वारा समाज में नैतिक व सामाजिक मूल्यौ का संदेश देता है इसलिए कलाकार को परम कलाकार परमात्मा से जुड़कर विश्व कल्याण के कार्य में तत्पर होना चाहिए। जिससे उसकी कला में निखार आ सके।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों वा वक्ताओं ने इस बात को स्वीकार किया कि कला और संस्कृति  के द्वारा नवयुग सतयुग की दुनिया का निर्माण किया जा सकता है।

कलाकारों के सम्मान कार्यक्रम में सर्वप्रथम एशियन फर्स्ट वूमेन का पुरस्कार जीतने वाली डॉक्टर आरती तिवारी को सम्मानित किया गया। साथ ही डॉक्टर नागेश त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह सेंगर, श्री उमेश कुमार सेन , रजनीश कुमार ,रजनी सिंह, शरीफुन बेगम, एवम दिव्य  नगरी के बच्चों एवं स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा बघेली के फिल्म निर्माता लोकप्रिय ऐक्टर अविनाश तिवारी,  अमित पांडे , राज कपूर शुक्ला,  रामसुंदर द्विवेदी,  पूर्णिमा सोनी,  सौम्या सोनी, ओमप्रकाश गंधर्व,  शिवानी सिंह, काजल पटेल, विकास सेन, नेहा सिंह, महक श्रीवास्तव, अंजू द्विवेदी, शिखा द्विवेदी , रितिका द्विवेदी, नीलू तिवारी ,उमा सोंधिया, प्रतिमा सिंह, प्रियंका शुक्ला, गुंजन शुक्ला, बेनजीर अंजुम , कुश श्रीवास्तव , अंकित कुमार मिश्रा, अमर श्रीवास्तव,  गौरव पंडित, कृष्णा गौतम , सहित उभरते कलाकारों को सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय  संबोधन में बीके निर्मला दीदी ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सच्चा कलाकार वही सच्चा साधक होता जो अपनी कला कौशल से समाज को नई दिशा देता है, अतः आप अपनी श्रेष्ठ कला से स्वर्णिम युग का सूत्रपात करें। आभार प्रदर्शन एवं राजयोग मेडिटेशन बीके नम्रता बहन एवं डॉ अर्चना बहन ने कराया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें