जालंधर कैंट: परीक्षा मित्र प्रशिक्षण शुरू किया गया

0
181

जालंधर,पंजाब: बीके यूथ विंग (पंजाब ज़ोन) की तरफ से स्कूल एवं कॉलेज की सेवा हेतु एक बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट “परीक्षा मित्र” के नाम से शुरू किया गया है। स्कूल तथा कॉलेज की सेवा को सुचारू रूप से करने के लिए राजयोग शिक्षिकाओं एवं सहयोगी भाई-बहनों के लिए राजयोग भवन, आदर्श नगर, जालंधर में एक दिवसीय ट्रेनिंग का कार्यक्रम रखा गया।
इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए पंजाब के कई नगरों से राजयोग शिक्षिकाएं पहुंची हुई थीं जैसे कि मिट्ठापुर, आदमपुर, कपूरथला, फगवाड़ा, मोगा, गोराया, अपरा, रइया, होशियारपुर आदि। यह ट्रेनिंग प्रातः 9:30 बजे से शुरू होकर शाम को 4:30 बजे तक चली। इस ट्रेनिंग में सभी ट्रेनिंग लेने वाले प्रतिभागियों को स्कूल एवं कॉलेज की सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाला सारा मटेरियल का लिंक दिया गया। टीचर बहनों के साथ जो सेवाकेंद्र पर भाई-बहन सेवाओं में सहयोगी होते हैं और स्कूल कॉलेज में जाकर सेवाएं कर सकते हैं उन्होंने भी इस ट्रेनिंग में भाग लिया। यह प्रोजेक्ट 9th क्लास व इससे ऊपर के क्लासेस के स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें