– राजयोग के अभ्यास से ही तनावमुक्त जीवन संभव – डॉ. दुर्गेश
– 100 से भी अधिक लोगों ने कराई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
भोरा कलां,गुरुग्राम,हिरयाणा:
ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर एवं मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ। ब्रह्माकुमारीज के सिधरावली सेवाकेंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाइयां वितरित की गई। शिविर में बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट, नेत्र जांच एवं फिजियोथेरेपी की गई। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के डॉ.हिमांशु पूनिया, डॉ.विजय कुमार, डॉ.पवन, टेक्नीशियन रोहित, अमन शर्मा, विकास, नर्सिंग स्टॉफ अंजली, रजत, गोलू रजक एवं शिविर प्रबंधक देशराज का सहयोग रहा। ओआरसी के डॉ. दुर्गेश ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि असंतुलित जीवन शैली ही वास्तव में बीमारियों का प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत रोगों का कारण मानसिक तनाव है। अगर हम तनाव मुक्त हो जाएं तो बीमारियां काफी हद तक कम हो सकती हैं। राजयोग का निरन्तर अभ्यास तनाव मुक्त होने में विशेष मदद करता है। डॉ. दुर्गेश ने कहा कि नशा भी बीमारियों का एक कारण है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था समय-समय पर नशा मुक्ति अभियान के द्वारा भी जागृति लाने का प्रयास कर रही है।
शिविर में ब्रह्माकुमारीज से बीके अशोक, परशुराम, अखिलेश, सिधरावली के पूर्व सरपंच राम अवतार, नीलम, वंदना, नारायण एवं कृष्णा ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में 100 से भी अधिक लोगों की जांच की गई।