फरीदाबाद: सेक्टर 21 डी में मम्मा दिवस कार्यक्रम

0
111

फरीदाबाद, हिरयाणा। मम्मा दिवस पर सभी भाई बहनों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने मम्मा की विशेषताओं के बारे में बताया कि मम्मा कैसे नंबर वन पर आई, मम्मा के जीवन में इतना बड़ा परिवर्तन कैसे आया। मम्मा के जीवन में एक विशेष विश्वास था कि वह आदेश का पालन कर रही है, जो भी बाबा ने कहा मम्मा ने वह करके दिखाया, इसी विशेषता के कारण मम्मा नंबर वन बनी। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें श्री प्रमोद कुमार जी (जीएसटी कमिश्नर) उपस्थित थे और उन्होंने बताया कि इस संगठन में भगवान ने बहनों को इतना सम्मान दिया है और उन्हें आगे रखा है इसी वजह से यह संगठन इतना आगे पहुंचा है। बहनों का जीवन देखकर हमें बहुत प्रेरणा मिलती है। हमें लगता है कि उनका जीवन सबसे श्रेष्ठ है हमें भी ऐसा ही जीवन जीना चाहिए। कानपुर से स्वामी अग्निवेश जी ने कहा कि यह संगठन बहुत विशाल है इसका कार्य बहुत विशाल तरीके से हो रहा है और इसको कराने वाला स्वयं परमपिता परमेश्वर है। यह किसी व्यक्ति विशेष का कार्य नहीं है। आरएसएस के सदस्य उपस्थित थे उन्होंने वृक्षारोपण भी किया और बहन रंजना ने मंच का संचालन किया, सभी का आभार भी व्यक्त किया। काफी संख्या में भाई बहनें उपस्थित थे और उन्होंने मातेश्वरी मां जगदम्बा के स्मृति दिवस पर मीठी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी ने ब्रह्मा भोजन भी ग्रहण किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें