धड़गांव, महाराष्ट्र : ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र पर 29,30 जून 2024 दो दिन के लिए छोटे बच्चों का बाल व्यक्तित्व विकास समर कैम्प आयोजित किया गया । इस समर कैम्प का उद्घाटन बी. के. सरिता बहन जी, बीके संगीता हुरेज (आशा सुपरवाइजर) और अमोल शिंदे ( टेक्नीशियन ) इन गणमान्य व्यक्ति द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।
समर कैम्प में लगभग 25 बालकों ने हिस्सा लिया, बालकों के माता-पिता भी सहभागी रहे। समर कैम्प में आदरणीय ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी ने उपस्थित बालक, पेरेंट्स को संस्था का और परमपिता परमात्मा का परिचय दिया। उन्होंने मेडिटेशन, एकाग्रता की प्रैक्टिस कराई। बालकों द्वारा देश भक्ति पर नृत्य पेश किया गया। बी.के. राजू भाई और बी.के. जयश्री ने बालकों के लिए बुद्धि विकासात्मक गेम खेले गए ।
बीके संगीता हुरेज (आशा सुपरवाइजर) और अमोल शिंदे ( टेक्नीशियन ) ने कहा हर साल इस तरह कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते है और अध्यात्म राह पर चलने के लिए मजबूत बनाता है।