मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर: शांत मन सबसे बडी सुरक्षा कवच है, परमात्मा की याद मन...

बिलासपुर: शांत मन सबसे बडी सुरक्षा कवच है, परमात्मा की याद मन को सशक्त करती है: बी.के. गायत्री

बालिकाओं को सोशल मीडिया के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है: बी.के. प्रीति

पहले सोचें फिर कार्य करे तो पश्चाताप करना नही पडेगा: बी.के. ईश्वरी

बिलासपुर,छत्तीसगढ़: ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा प्रभारी मंजू दीदी के मार्गदर्शन में गुरूनानक स्कूल दयालबंद में यातायात एवं साइबर की पाठशाला आयोजित की गई। 

बी.के. गायत्री ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया और कहा कि शांत मन सबसे बडी सुरक्षा कवच है। जब मन शांत होता है बाहरी नकारात्मक वायुमंडल का प्रभाव नही पडता और पढाईमें मन बुद्धि एकाग्र होती है। 

बी.के. प्रीति ने साइबर फ्राड के विभिन्न तरीकों और उनसे बचने के तरीके बच्चों को बताये। उन्होंने कहा कि खासकर बालिकाओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मोबाइल हैक होने से निजी जानकारियां एवं फोटो आसानी से ठगों के पास पहुंच जाती है और फ्राड के शिकार हो सकते है। 

विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष भूषण वर्मा ने बच्चों को सडकों पर अनुशासित रहने और यातायात के नियमों को पालन करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अगर नशे में है या वाहन पहले ही पर्याप्त सवारी से भरा है तो ऐसी स्थिति मे उस वाहन में यात्रा करने से बचे।

इस कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्या रश्मि सीरिया एवं शिक्षकों की उपस्थिति ने बच्चों का विशेष उत्साह बढाया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments