‘नेशनल डाक्टर्स डे” के शुभ अवसर पर ब्रह्मा कुमारिज द्वारा डॉक्टर्स के लिए अभिनंदन समारोह

0
139

इंदौर-गंगोत्री बिहार,मध्य प्रदेश। नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर ब्रह्मा कुमारिज गंगोत्री बिहार इंदौर  द्वारा शासकीय पॉलीक्लिनिक सभागार में सभी डॉक्टर्स के लिए एक सेमिनार एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। 
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. राजेंद्र नाइक (अस्पताल इंचार्ज), डॉ अशोक मालू ई एन टी सर्जन, ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी सेवा केंद्र प्रभारी एवं विशेष अतिथि,डॉ पंकज मेहर डेंटिस्ट, डॉ जयेश दोषी डेंटिस्ट,डॉ वंदना केसरी स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर सुषमा  बोरीवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ निधि जैन आयुर्वेदिक  चिकित्सक, डाक्टर अशोक गुप्ता आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे।  प्रभु स्मृति एवं दीप प्रज्वलन की विधि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था का परिचय एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का इतिहास बताते हुए कहा कि डॉ बिधान चंद्र राय की स्मृति में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने डॉक्टर की महिमा करते हुए कहा कि मरीज के लिए डॉक्टर भगवान के समान होते हैं ,वह आज के  महानायक हैं ,जीवन रक्षक हैं, अनेकों का जीवन बचा कर दुआओ पूंजी आपके खाते में जमा होती है,मरीज के साथ संवेदना व सहानुभूति रखने की बात कही।  दीदी जी ने विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से मेडिसिन के साथ मेडिटेशन का महत्व बताया। साथ ही  अस्पताल एक संगठन है जहां मरीज और डॉक्टर के बीच कई परिस्थितियां व बातें बनती हैं, तो उन परिस्थितियों को हैंडल करने का तरीका भी मेडिटेशन के माध्यम से मिलता है। साथ ही सरल और सहज तरीके से मेडिटेशन का अनुभव भी कराया। ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी जी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय अपनी जान को भी जोखिम में डालकरअपने परिवार की परवाह न करते हुए सब की जान बचाई ऐसे कोरोना वारियर्स को सैल्यूट करते हुए संस्था के मेडिकल विंग की ओर से कोरोना वॉरियर्स सर्टिफिकेट दिया ।अंत में ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी एवं प्रतिमा दीदी ने संस्था की ओर से सभी डॉक्टर्स, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का तिलक, पट्टा ,ब्लेसिंग कार्ड एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया,इस अवसर पर सम्मानित होकर सभी डॉक्टर्स खुशी में अभिभूत हुए उन्होंने के द्वारा किए जा रहे इस अभिनंदन समारोह की सराहना की, राजयोग मेडिटेशन सेवा केंद्र पर आकर सीखने और इन बातों को जीवन में अपनाने की बात कही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें