जीवन को सफल बनाने के लिए गुरु की महिमा अनंत है – बीके शैलजा बहन
छतरपुर,मध्य प्रदेश। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय मैं गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो दिवसीय महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छतरपुर सेवाकेंद्र बीके शैलजा बहन को विशेष आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में मंच पर वाइस चांसलर प्रोफेसर डीपी शुक्ला, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जीपी राजोरे, प्रोफेसर डॉ जेपी शाक्य, महंत श्री योगेंद्र दास जी महाराज, महंत श्री मुकेश महाराज जी उपस्थित रहे। इसके अलावा सभा में प्रोफेसरों में डॉ एस आर पॉल, डॉ एल सी चौरसिया, डॉ बीएस राजपूत, डॉ केडी त्यागी एवं अन्य गुरु और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई तत्पश्चात मंचासीन बीके शैलजा एवं सभी गुरुओं का शाॅल, श्रीफल और पुष्प माला के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन ने कहा जीवन को सफल बनाने के लिए गुरु की महिमा अनंत है एवं उन्होंने अनेक उदाहरण देकर गुरुओं की महत्व को स्पष्ट किया।
वाइस चांसलर प्रोफेसर डीपी शुक्ला ने कहा गुरु के द्वारा मनुष्य के दुखों को दूर किया जा सकता है। महाराजा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जीपी राजोरे ने गुरु की महिमा को रोचक तरीके से परिभाषित किया।
महंत योगेंद्र दास महाराज ने कहा सतगुरु वह जिसे कुछ पाने की आस नहीं होती। मुकेश महाराज ने कहा गुरु शिष्य परंपरा को अनुभव के द्वारा ही जीवन में उतारा जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर जेपी शाक्य ने सभी का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात सभी ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया।