हाथरस: ब्रह्माकुमारी बहनों ने वात्सल्य ग्राम, श्री धाम, वृन्दावन में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी से की खास मुलाक़ात

0
358

हाथरस (उ. प्र.) ब्रज की देहरी कहे जाने वाले हाथरस के “तपस्याधाम” सेवाकेंद्र से ब्रह्माकुमारी बहनों ने वात्सल्य ग्राम श्री धाम वृन्दावन में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत, प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी के आवास पर की मुलाक़ात की. इस दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना दीदी ने पूज्य दीदी माँ से सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान पर ज्ञान चर्चा की | साथ ही ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू तीर्थ के विषय में वहाँ के पवित्र प्रकंपन्न व आबू तीर्थ की महिमा बतायी  और आबू आने का निमंत्रण दिया | पूज्य दीदी माँ को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया |  इस अवसर पर पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी ने कहा कि आप ब्रह्मा कुमारी बहने राष्ट्र के लिए समर्पित है |आपका त्याग देश के लिए समर्पित है | आप  सनातन संस्कृति  पुनरुत्थान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है |

इस अवसर पर साध्वी दीदीमाँ ने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का पटका पहनाकर सम्मान किया | अंत में ब्रह्माकुमारी बहनों ने श्रीधाम वृंदावन ग्राम वात्सल्य में सेवा कर रहे अन्य भाई बहिनों को भी ईश्वरीय सन्देश दिया | इस अवसर पर बीके सीमा बहिन बबिता बहिन मौजूद रही |श्री धाम वृंदावन में प्रसिद्ध संत गोविंदानन्द महाराज जी मुलाक़ात की | ज्ञान चर्चा के दौरान उनको ब्रह्माकुमारीज में होने वाले धर्म सम्मलेन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें