बैतूल: 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

0
123

बैतूल,मध्य प्रदेश। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत का मंत्र देश नशे से स्वतंत्र ‘ विषय पर ब्रह्मा कुमारीज भाग्यविधाता भवन द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर 12 ज्योर्तिलिंगम दर्शन यात्रा निकालकर सभी को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया l यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गई। जिसमें नशामुक्ति के नारे लगाकर सभी को नशे से मुक्त होने का संदेश दिया गया l इसमें शहर के हजारों लोगों अपने जीवन को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया l यात्रा का शुभारंभ ब्रह्मा कुमारीज भाग्य विधाता भवन से किया गया इसमें बैतूल सेवा केंद्रप्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजूदीदी जी सारणी सेवा केंद्रप्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदीजी मुलताई सेवा केंद्रप्रभारी ब्रह्माकुमारी मालती दीदी, ब्रह्माकुमारी पूर्णिमाबहन, ब्रह्माकुमारी अरुणा बहन, ब्रह्माकुमारी सविता बहन ब्रह्माकुमारी अर्चना बहन, ब्रह्माकुमारी रोशनीबहन ,ब्रह्माकुमार नंदकिशोर भाई ,ब्रह्मा कुमार तरुण भाई एवं संस्था से जुड़े सभी भाई बहन उपस्थित रहे । सभी शहर वासियों ने ब्रह्मा कुमारीज की इस पहल की सरहाना की l

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त की थीम “विकसित भारत का मंत्र देश नशे से स्वतंत्र”पर  स्थानीय सेवाकेंद्र “ब्रह्मा कुमारीज भाग्यविधाता भवन “में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बैतूल सेवा केंद्रप्रभारी बीके मंजू दीदी जी ने कहां की वर्तमान समय सभी लोग नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं जिससे हमारे समाज के अंदर निरंतर व्यक्ति के चरित्र का पतन होते जा रहा है , दीदी ने बताया कि नशे से मुक्त होने के हमें अपने अंदर दृढ़ता लानी होगी और नियमित रूप से राजयोग का अभ्यास करके हम अपने जीवन को और समाज को नशामुक्त बना सकते है, ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने सभी को नशे से मुक्त होने प्रतिज्ञा कराई। इस कार्यक्रम में सारणी सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी, ब्रह्मा ब्रह्मा कुमारी अरुणा दीदी, ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा दीदी , ब्रह्माकुमारी हेमलतादीदी ,ब्रह्माकुमार नंदकिशोर भाईजी, ब्रह्माकुमार तरुण भाईजी , लायंस क्लब की अध्यक्ष मधुबाला देशमुख, डॉ संदीप मढ़रेले सहित संस्थान से जुड़े सभी भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपने जीवन को और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें