दिल्ली: वसंत विहार सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. क्षिरा बहन, बी. के. डॉ दीपक हरके और बी. के. विकास भाई ने 2024 पॅरिस ऑलिम्पिक के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की।
विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीत कर एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय मनू भाकर, मनू भाकर के साथ 10 मीटर मिक्स डबल में ब्राँझ मेडल जितने वाले सरबज्योत सिंह, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में ओलिंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, कुश्ती में ब्राँज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले हरियाणा के झज्जर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पहलवान अमन सहरावत, लगातार दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतने वाली ब्राँझ मेडल विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से मनु भाकर के साथ फ्लैग बियरर बने भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को सम्मानित किया तथा संस्था की गतीविधीयो से अवगत कराते हुये उन्हे ईश्वरीय संदेश देकर ईश्वरीय सौगात प्रदान की और उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया तथा सभी खिलाड़ियों को आत्मिक स्मृती का तिलक लगाकर राखी बांधी।