मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशमथुरा: देश की सुरक्षा के सजग प्रहरियों को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधा...

मथुरा: देश की सुरक्षा के सजग प्रहरियों को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

167 बटालियन बीएसएफ, रिफाइनरी यूनिट सीआई यस एफ और पुलिस के जवानों को बांधा रक्षा सूत्र 

बहनों का आत्मिक स्नेह पाकर जवान हुए भावुक

मेडिटेशन से बढ़ता है आत्मबल -बीके कृष्णा

कमान अधिकारी और डिप्टी कमांडेंट ने किया संस्था का आभार

मथुरा, उत्तर प्रदेश। देश की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों की यूनिटों में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया.देश की सुरक्षा में समर्पित जवान अपने परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए और उनको भी त्योहार की खुशियों में सम्मिलित करने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारी संस्था ने उनकी यूनिटो में जाकर जवानों के साथ धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया. ब्रह्मकुमारी बहनों का आत्मिक स्नेह और निस्वार्थ प्रेम देखकर सभी जवान भावुक हो गये.

ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवा केंद्र प्रभारी बी के कृष्णा दीदी ने जवानों की कर्तव्य निष्ठा,देश प्रेम और समर्पण भाव की मुक्त कंठ से सराहना की. दीदी जी ने सभी जवानों और अधिकारियों को सदा विजई भव का तिलक लगाया और परमात्म याद का रक्षा सूत्र बांधा. ब्रह्माकुमारी संस्था से बीके पूजा,मनोज भाई, प्रमोद वर्मा, आलोक, रामकिशन नें सहभागिता की .बीएसएफ के कमांडेंट राजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी विशाल जोशी,उप कमानडेंट हिमांशु शेखर गौरव, चंद्र पाल सिँह,सी आई यस फ के डिप्टी कमांडेंट नीरज, असिस्टेंट कमांडेंट सोमा रानी और सिटी यस पी, क्राइम यस पी व महिला थाना आदि ने ब्रह्माकुमारी संस्था को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments