मुख पृष्ठसमाचाररजनीता जांगड़ा व द्रोणाचार्य अवॉर्डी भ्राता महावीर फोगाट को ईश्वरीय सौगात भेंट...

रजनीता जांगड़ा व द्रोणाचार्य अवॉर्डी भ्राता महावीर फोगाट को ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए

झोझू कलां (हरियाणा): बहरीन में आयोजित एशियन खेलों में अंडर 15 में कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने वाली गांव की बेटी रजनीता जांगड़ा व द्रोणाचार्य अवॉर्डी भ्राता महावीर फोगाट को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित करते हुए ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन व ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने बहन रजनीता को आशीर्वाद देते हुए कहा की खेलों में अध्यात्म का बहुत महत्व है किसी भी सफलता के लिए मन की एकाग्रता व आत्मविश्वास बहुत आवश्यक है जो राजयोग मेडिटेशन से सहज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने खेल खेलते हुए परमात्मा की स्मृति में रह अपनी आंतरिक शक्तियों को बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं दंगल फिल्म बहन बबीता फोगाट व गीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने भी इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा की संस्था में सिखाया जाने वाला राजयोग मनोबल को बढ़ाता है। जो एक खिलाड़ी के लिए संजीवनी बूटी का काम करता है। इस अवसर पर सरपंच दलवीर गांधी पूर्व सरपंच राजेश सांगवान समाजसेवी अशोक बंटी समाजसेवी सुरेश पहलवान बिशन सिंह आर्य आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments