बैतूल: शिक्षक दिवस के अवसर पर आध्यात्मिक शिक्षा का महत्व बताकर कराई नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा

0
70

बैतूल,मध्य प्रदेश : प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ,मध्य प्रदेश भोपाल की बैतूल शाखा द्वारा  शिक्षक दिवस के अवसर पर आदरणीय बी. के. मंजू दीदी जी को शाल एवम पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदरणीय दीदीजी ने सभी शिक्षकों को जीवन में अध्यात्मिक शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में सच्ची खुशी और सुख ,शांति के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता है, इसी से हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी को राजयोग मेडिटेशन के द्वारा सभी को अपने जीवन को नशा मुक्त बनाने की विधि बताई गई एवं नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन,सविता बहन ब्रह्माकुमार नंदकिशोर भाई तथा संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त शिक्षक और ब्रह्माकुमारी से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें