माउंट आबू ज्ञान सरोवर: स्पोर्ट्स विंग द्वारा एक अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन हुआ

0
166

माउंट आबू ज्ञान सरोवर,राजस्थान: आज ज्ञान सरोवर के हार्मनी हाल में राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन की भगिनी संस्था स्पोर्ट्स विंग द्वारा एक अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन हुआ l सम्मेलन का विषय था ‘खेलों में सफलता के लिए पॉजिटिव माइंड सेट का विकास’ l इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में इस व्यवसाय से जुड़े हुए प्रतिनिधियों, प्रशिक्षकों एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया l दीप प्रज्ज्वलन द्वारा सम्मेलन का शुभ उद्घाटन किया गया l 

ब्रह्माकुमारी संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका तथा स्पोर्ट्स विंग की वाइस चेयरपर्सन राजयोगिनी शशि दीदी जी ने सम्मेलन में पधारे हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक रूकावटों और बाधाओ को पार करके आप सभी यहां पहुंच गए हैं l अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में सफलता प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली या कहें सकारात्मक माइंड सेट की जरूरत होती है l कमजोर मानसिकता की वजह से हमें विफलता प्राप्त होती है l हमें हर हाल में अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना होता है l हमें दूसरे खिलाड़ियों के प्रभाव में आने की जरूरत नहीं है बल्कि सकारात्मक मानसिकता का पूरा विकास करके विजय प्राप्त करनी है l राज योग मेडिटेशन आपके मन की शक्ति को कई गुना बढ़ा देता है l दूसरी बात यह है कि जब हम परमपिता परमात्मा एवं सर्वशक्तिवान से अपना ध्यान केंद्रित करते हैं तो परमात्मा की असीम शक्तियां हमें प्राप्त होती रहती हैं और हमारा मन शांत तथा शक्तिशाली और ध्यान केंद्रित बना रहता है l फिर हम बड़ी-बड़ी सफलताएं प्राप्त करते रहते हैं l 

स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर माननीय अर्जुन सिंह राणा ने भी आज के अवसर पर अपना वक्तव्य रखा l आपने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय 130 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और आज की तारीख में यह एक वटवृक्ष बन चुका है l देश भर के खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं l हम ब्रह्माकुमारियों से अनुरोध करते हैं कि आप हमारे साथ एक MOU करें और हमारे खिलाड़ियों को मानसिक शक्ति के विकास में प्रशिक्षण दे l आप हमारे विश्वविद्यालय में एक नियमित राज्य योग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करें l राजयोग के अभ्यास से खिलाड़ियों की मानसिक शक्ति तो बढ़ेगी ही,साथ-साथ वह काफी सफलता प्राप्त करेंगे l इसके साथ-साथ मुझे यह भी पता है कि हमारे खिलाड़ी राजयोग ध्यान पद्धति का विकास करके एक बहुत अच्छे इंसान भी बनेंगे l 

इस अवसर पर उस्मानिया विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के डीन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज़ के साथ पिछले 10 वर्षों से आपके विश्वविद्यालय का संपर्क है l यह ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुनिया में शांति और सुख की स्थापना के लिए एक अद्भुत कार्य कर रहा है l खिलाड़ियों की मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास बहुत कारगर एवं प्रमाणिक होगा l खेल एक ऐसा विषय है कि यह पूरी दुनिया को एकता के सूत्र में बांधता है l खेल के मैदान में दुश्मन देश के खिलाड़ी भी एक साथ खेलते हैं l खेलों को बहुत आगे ले जाने के लिए मानसिकता एवं सोच को सकारात्मक बनाना जरूरी है l 

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग रेफरी ब्रिगेडियर विक्रम सिंह जी ने कहा कि शिक्षक दिवस पर विश्व के सर्वोत्तम शिक्षक परमपिता परमात्मा के घर में आए हुए सभी खिलाड़ियों का स्वागत है l मेडिटेशन और अच्छी जीवनशैली के आधार पर जीवन में सच्चा सुख, शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है l मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन बहुत आवश्यक है l राजयोग मेडिटेशन से ना सिर्फ मन की ताकत बढ़ती है बल्कि शरीर भी स्वस्थ होता है l सही और शुद्ध खान-पान हमें बहुत अधिक सफलता दिलाएगा l आपने एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया l आपने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में हम बहुत अधिक कांस्य पदक लेकर आते हैं गोल्ड एवं सिल्वर नहीं l शोध करने पर पता चला है कि हम कहीं ना कहीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में मानसिक तनाव के चलते हीन भावना से भर जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गोल्ड और सिल्वर पदक हमारे हाथ से छूट जाता है l मानसिक शक्ति को बढ़ाकर हम गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पर हक जमा सकेंगे l 

भारतीय नेवी के अंतरराष्ट्रीय तैराक विनय सहरान ने स्पष्ट किया कि सफलता पाने के लिए सिर्फ शारीरिक शक्ति की नहीं बल्कि शक्तिशाली मानसिक बल की भी जरूरत होती है l मेडिटेशन के कारण आपका तनाव कम होता है और आप 100% अपने गेम के लिए दे पाते हैं जिससे आपको खेलों में अच्छी सफलता प्राप्त होती हैl 

ब्रह्माकुमारीज खेल प्रभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर डॉo जगबीर ने कहा कि 10 मिनट का मेडिटेशन हर गेम के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए l डॉ जगबीर ने एयरफोर्स के अपने अनुभवों को भी सम्मेलन में साझा किया l आपने बताया कि एयरफोर्स में रहते – रहते कई मौकों पर उन्होंने अलग-अलग खेलों में मैराथन आदि में भाग लिया जिसका कि उन्हें पहले अभ्यास नहीं था l वे राज योग का अभ्यास कर रहे थे l ऐसा देखा गया कि उन्हें उन खेलों में कांस्य, रजत और गोल्ड मेडल भी प्राप्त किए l खेलों में 90% सफलता प्राप्त करने के लिए मेडिटेशन बहुत अधिक अनिवार्य है और यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l राजयोग मेडिटेशन पूर्ण सात्विक मेडिटेशन है जिससे हमारी सकारात्मक मानसिकता के साथ-साथ हमारा शारीरिक स्वास्थ्य भी बना रहता है एवं उसमें संवर्धन होता है l 

ब्रह्माकुमारीज़ खेल प्रभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार रोहतास ने भी खेलों में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक मानसिक शक्ति के विकास के लिए मेडिटेशन अभ्यास को आवश्यक बताया l खेल प्रभाग की गुजरात जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी तारा दीदी ने योग का अभ्यास करवाया l ब्रह्मा कुमारीज खेल प्रभाग की मुख्यालय कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी अदिति बहन ने मेडिटेशन द्वारा मानसिक शक्तियों के विकास के बारे में भी बताया l खेल प्रभाग की नेशनल कोऑर्डिनेटर राजीयोगिनी नंदिनी बहन ने मंच का बहुत अच्छी रीति से संचालन किया l इसके बाद त्रिदिवसीय कॉनफेरेन्स के दौरान बहुत नमीग्रामी वक्ताओं जैसे की बी के ई वी गिरीश , बी के ओमकार , बी के वासन्ता बहन , बी के सारिका बहन आदि ने खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों का सुचारु रूप से मार्गदर्शन किया। 

दिनांक – 08/09/24 के समापन सत्र के दौरान अतिथि विशेष के रूप मे पधारे हुए अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगट उपस्थित रहे ओर उन्होंने बताया की मैं ब्रह्माकुमारीज के स्पोर्ट्स विंग के कार्यो को पिछले कई सालो से जानता हूं , भारत देश के खिलाडियों के प्रति उनकी नि:श्वार्थ सेवाओं की मैं सराहना करता हूं l इस विंग के द्वारा सिखाये गये राजयोग को अगर खिलाड़ी अपने जीवन मे अपनाता हे तो आनेवाले ओलिंपिक खेल मे भारत बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है l कन्फरेंस का समापन स्पोर्ट्स विंग के वाईस चेयर पर्सन बी के शशि दीदी जी के आशीर्वाचनों से सम्पन्न किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें