बैतूल: बालाजी पब्लिक स्कूल खंजनपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

0
57

बैतूल, मध्य प्रदेश : ब्रह्माकुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा “बालाजी पब्लिक स्कूल खंजनपुर” में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने सभी को ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवाओं के बारे में बताया, साथ ही ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जीवन में नैतिक मूल्यों की अत्यंत आवश्यकता है। जब जीवन में नैतिक मूल्य होंगे तब हम अनेक प्रकार के तनाव,चिंता भय जैसे मानसिक रोगों से दूर रह सकते हैं,क्योंकि तनाव और चिंता जैसी मानसिक स्थितियां ही आज मानव को नशे की ओर ले जा रही है और अगर हम नशा मुक्त समाज चाहते है तो हमे आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में लाना होगा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सविता बहन, ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन तथा आरपी सोनी, तरुण मालवीय (गुरुजी अकादमी के डायरेक्टर) एवम प्रदीप ठाकुरद्वारे सहित स्कूल के 15 से भी अधिक शिक्षक शिक्षिकाए तथा 300 विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर महेश पवार ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्थान जो कार्य कर रही है वह समाज के कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है। अंत में ब्रह्माकुमारीज के सभी सदस्यों को श्रीफल देकर शाला परिवार द्वारा सम्मानित किया।

आमला: कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर और आशा कार्यकर्ताओं को नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ

स्थानीय सेवा केंद्र आमला द्वारा ग्राम पंचायत तोरणवाड़ा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके हेमलता दीदी ने सभी को नशे से होने वाले नुकसान बताकर सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में 60 से भी अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें