नीमच: सी.आर.पी.एफ. की महिलाओं के लिए ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ कार्यक्रम

0
3

नीमच,मध्य प्रदेश। सी.आर.पी.एफ. ग्रुप सेन्टर से सम्बन्धित रिजनल फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘स्ट्रेस मेनेजमेंट’ कार्यक्रम के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान की मेटिवेशनल स्पीकर बी.के.श्रुति दीदी व बी.के. मेघना दीदी को आमंत्रित किया गया। तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन व मेघना बहन के आगमन पर ग्रुप सेंटर डी.आई.जी. की धर्मपत्नि श्रीमती खूप व डिप्टी कमाण्डेंट की धर्मपत्नि श्रीमती सरिता नेगी ने बी.के.बहनों का हार्दिक स्वागत किया । फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन के सुसज्‍जित हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सी.आर.पी.एफ. के उच्चाधिकारियों एवं जवानों के परिवारों से महिलाओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम की शुरूआत डिप्टी कमाण्डेंट संतोष नेगी के स्वागत भाषण से हुई तत्‌पश्‍चात बी.के.मेघना बहन ने तनाव मुक्ति कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की एवं कुछ आधारमूर्त्त टिप्स भी दिये । कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता बी.के.श्रुति दीदी ने वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से तनाव के कारण एवं निवारण के सहज, सरल टिप्स देकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास रनिंग कॉमेन्ट्री देकर करवाया । जिससे पूरा ही हॉल शां‍ति के गहरे प्रकम्पनों में डूब गया तथा सभी ने एक असीम शांति के साथ खुशी व आनन्द की भी गहन अनुभूति की । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती सरिता नेगी ने किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें