खुर्जा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिया विश्व विद्यालय द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस का कार्यक्रम  रखा गया

0
3

खुर्जा,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिया विश्व विद्यालय द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस का कार्यक्रम  रखा गया। इस कार्यक्रम मै खुर्जा शहर के समाननीय डॉक्टरों ने शिरकत की। मुख्य अथिति के रूप में आदरणीय भ्रात्ता सत्यप्रकाश डायरक्टर कैलाश हॉस्पिटल उपसथित रहे। बीके महिमा ने कार्यक्रम सुरु करने से पहले कमेंट्री द्वारा योग कराया एवं बीके प्रीति बहन ने संस्था का परिचय दिया। मुख्य वक्ता के रूप में अलीगढ से बीके डा. दिव्या ने स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर डॉक्टर्स को अवगत कराया । खुर्जा सेंटर की बीके नीलम ने डॉक्टर्स को ईश्वरिया ज्ञान सुनाया एवं बीके पूजा ने मंच का संचालन कर, स्वागत नृत्य के साथ कैंडल लाइटिंग का कार्यक्रम करवाया।  बीके धीरेन्द्र भाई ने कॉमनेंट्री योग द्वारा भगवान का धन्यबाद एवं अपकमिंग कार्यक्रमों के विषय में बताया। इस मौके पर बीके रवि भाई एवं बीके लोकेश भाई ने मोबाइल के माध्यम से इस पूरे प्रोग्राम को कवर किया। बीके बबिता एवं बी के सागर भाई ने सभी आये हुए मेहमानो को बीच बीच मै संगीत के माध्यम से ईश्वर के साथ कनेक्शन करवाया। इस् कार्यक्रम मै आये हुए मेहमानो के अलावा, समस्त बी के परिवार उपसथित रहा। अंत मै सेंटर की मुख्य संचालिका बीके नीलम एवं बीके बबिता बहन बहन ने सभी को ईश्वरीय सौगा। कार्यक्रम की झलकियां कुछ इस प्रकार है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें