अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ईश्वरीय विश्व विद्यालय में आयोजित नवरात्रि का 7 वां दिन जिसका शुभारंभ नवभारत के ब्युरोचिफ – सुधीर पाण्डेय,सम्भागीय कमाण्डेड – राजेश पाण्डेय, आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर – डॉ. संतोष सिंह जी एवं सेवा केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
झांकी में ये नौ चैतन्य देवियां सुन्दर गुफाओं,ऊंचे पहाड़ोेें से निकलती हैं,चैेतन्य राक्षस भी इस झांकी में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और शिवलिंग में बहता अदृश्य जल जो कहां से निकलता है और शिवलिंग के ऊपर गिरता है यह देख लोग आश्चर्य खाते हैं
इस सुन्दर एवं भव्य झांकी के साथ – साथ भवन के हॉल में निर्मित सृष्टि दर्शन,आध्यात्मिक संग्रहालय का भी अवलोकन किया जाता है। जिससे हमारा जीवन नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर परिवर्तित होता है।