सम्बलपुर: भारत कृषि दर्शन एवं सम्पूर्ण ग्राम विकास – किसानों का एक आध्यात्मिक सम्मेलन 

0
120

सम्बलपुर,ओडिशा: “भारत कृषि दर्शन एवं सम्पूर्ण ग्राम विकाश” के संदर्भ में एक विशाल आध्यात्मिक समावेश का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के उपाधक्ष राजयोगी भ्राता बीके राजू भाईजी , वशिष्ठ अतिथि के रूप में ओडिशा कृषि वैशयिक विश्वविद्यालय, चिपलीमा  के डीन भ्राता कैलाश चंद्र सामल, सम्बलपुर जिल्ला परिषद के अध्यक्षा बहन कुमुदिनी नायक तथा कुचींड़ा के पूर्वतन विधायक भ्राता बृंदावन माझी  उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम में  ब्रह्माकुमारी सब ज़ोन से 500 कृषक भाई बहनों का योगदान रहा । सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ  हुआ । कार्यक्रम में सबसे पहले ब्रह्माकुमारी दीपा बहन ने एक गीत प्रस्तुत किया और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिआ ।

ब्रह्माकुमारीज़ सम्बलपुर सब-ज़ोन की मुख्य पार्वती दीदीजी ने सभीको स्वागत किया और कहा की  रासायनिक खाद और कीटनाशक का ब्यवहार खाद्यों को दूषित करता है और शरीर को नुकसान भी पहुंचाता है, इसके बदले जैविक खाद और शुद्ध वाइब्रैशन की उपयोग से कैसे कृषि में उत्पाद को बढ़ा सकें और शरीर को स्वस्थ रखें आज का विषय उस पर आधारित है । 

कृषि एवं ग्राम विकास के उपाध्यक्ष भ्राता बीके राजू भाईजी ने भारत कृषि दर्शन एवं सम्पूर्ण ग्राम विकास के लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में समझाया और कहा की 140 कोटि लोगों को कृषक खाना खिलाता है इसलिए जय जवान  जय किसान  का गायन है।  उन्होंने कृषक समाज को सकारात्मक चिंतन और जैविक यौगिक खेती को महत्व देकर, उन्हें अपनाने के लिए प्रेरणा दिया । 

मुख्य अतिथि डीन भ्राता कैलाश चंद्र सामल ने कहा की रासायनिक खाद और कीटनाशक का कृषि में उपयोग अन्न को प्रदूषित करता है साथ साथ मिट्टी को भी प्रदूषित करता है , इसलिए कृषक भाइयों को समझना है और सही दिशा को अपनाना है। 

जिल्हा परिषद अध्यक्षा बहन कुमुदिनी नायक ने कहा कि प्रभु याद में कृषि करना और जैविक खाद का उपयोग से फसल अमल करना ,ये शरीर को अच्छा प्रभाव डालता है। पूर्व विधायक भ्राता वृंदावन माझी ने कहा कि ग्राम विकास के बिना देश का विकास नहीं होगा । कृषक ही ग्राम विकास में सही मदद कर सकता है। 

कार्यक्रम में उपस्थित बरगढ़ के कृषक भ्राता बीके  श्यामघन ने बताया कि वे 12 साल से जैविक और यौगिक कृषि कर रहे हैं और उन्होंने एक organic bazar भी बनाया है जहां बहुत लोगों की भीड़ होती है और सभी के सामने अपना अनुभव साझा किया। इसलिए उन्हें कार्यक्रम के अंत में सम्मानित भी किया गया। बीके ज्योति बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया । बीके दीपा बहन ने मंच का संचालन किया ।


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें