रोहतक,हरियाणा: गीता महोत्सव के उपलक्ष में 9 से 11 दिसंबर 2024 में तीन दिवसीय कार्यक्रम हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस ग्राउंड रोहतक में रखा गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के अधिकारीयों द्वारा ब्रह्माकुमारीज शीला बायपास चौक रोहतक सेन्टर को भी आमंत्रित किया गया। चित्र प्रदर्शनी द्वारा परमात्मा का परिचय,गीता ज्ञान द्वारा आत्मा का शुद्धिकरन करने की विधि एवं राजयोग के महत्व से सभी अवलोकन करने वाले भाई बहनों को अवगत कराया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रणवीर ढाका बीजेपी अध्यक्ष द्वारा स्टॉल का अवलोकन एवं चित्रों के बारे में समझाया गया।, बी.के. बासु देव भाई द्वारा बीजेपी अध्यक्ष रणवीर ढाका को सौगात भेट की। इस तरह 3 दिन परमात्मा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
रोहतक: गीता महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज शीला बायपास चौक की ब्रह्मा कुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया
RELATED ARTICLES




