पन्ना,मध्य प्रदेश। राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ विद्यालय, पवई में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किसान भाइयों का सम्मान किया गया।
यौगिक खेती पर जोर
ब्रह्माकुमारी बहन जी ने यौगिक खेती और सात्विक जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, जब हम अपने शुभ वाइब्रेशन प्रकृति को देंगे, तो प्रकृति भी जल्द ही सतोप्रधान बन जाएगी। जब हम फसल को परमात्मा की स्मृति में शुभ वाइब्रेशन देते हैं, तो प्रकृति उसे जल्दी ग्रहण करती है। इससे पौधों का विकास बेहतर होता है। किसानों को अपने विचारों को शुद्ध और पवित्र बनाना होगा, ताकि उनकी फसल और जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सके।”