सोनीपत: राई क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गहलोत से ईश्वरीय ज्ञान चर्चा करते हुए

0
22

सोनीपत,हरियाणा: राई क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गहलोत से ईश्वरीय ज्ञान चर्चा करते हुए मॉडल टाउन ,सोनीपत केंद्र की प्रभारी बी.के. रामदेवी तथा बी.के. मंजू बहन व बी.के. प्रेम धमीजा भाई । मुलाकात के दौरान कृष्णा गहलोत  जी को संस्था का परिचय देते हुए ईश्वरीय  सेवाओं से अवगत कराया गया । साथ ही साथ विधायक जी को  ब्लेसिंग कार्ड, मैगजीन  और टोली से सम्मान किया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें