हैदराबाद, तेलंगाना: शांति सरोवर की ब्रह्माकुमारी शक्ती दीदी, ब्रह्माकुमारी माधवी दीदी, ब्रह्माकुमारी वासंता दीदी तथा ब्रह्माकुमार डॉ. दिपक हरके ने हैदराबाद के सिटाडेल हॉटेल में सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जी से स्नेहभरी मुलाकात की ।
ब्रह्माकुमारी शक्ती दीदी ने जया किशोरी जी को शाल पहनाकर सन्मानित किया तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू और शांति सरोवर मे आने का निमंत्रण दिया तथा उन्हे ईश्वरीय सौगात और टोली प्रदान की । ब्रह्माकुमारी शक्ती दीदी ने जया किशोरी जी को 2025 का टेबल कॅलेंडर भेट दिया । ब्रह्माकुमारी वासंतादीदी तथा ब्रह्माकुमार डॉ दिपक हरके ने जया किशोरी जी को प्रॅक्टिकल मेडिटेशन और शिवानी बहेन की असीम आनंद की ओर किताब भेट की ।
इस अवसर पर जया किशोरी जी ने बी के डॉ दीपक हरके को भारत के प्राचीन राजयोग के प्रचार और प्रसार करने के लिये ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लंड का प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड देकर सन्मानित किया ।