सारनाथ स्थित ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय कार्यालय में आंग्ल / अंग्रेजी नव वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ।
सनातन संस्कृति ने सभी को समेटा, सनातन संस्कृति अद्वितीय – ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी
सर्वे भवंतु सुखिन:, यही है हमारा संदेश – राम प्रकाश दूबे
बच्चों ने दी भावपूर्ण प्रेरक प्रस्तुति
सारनाथ, उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ वैश्विक परिवार द्वारा आंग्ल नव वर्ष के अवसर पर एक आध्यात्मिक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सारनाथ स्थित संस्था के क्षेत्रीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी, प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र के साथ कोआपरेटिव बैंक के निदेशक राम प्रकाश दूबे, उ.प्र. पर्यटन के एडिशनल डायरेक्टर आर.के रावत, जिला उद्यान अधिकारी भदोही ममता यादव, डा. के.पी. जायसवाल, डा. योगेश्वर सिंह, मनोज कश्यप आदि ने श्रद्धालुओं को शुभ-कामना दी ।
दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने सभी सभ्यताओं को अपने में समेटा । यह सनातनी संस्कृति अद्वितीय है । क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेंद्र ने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ सभी का सम्मान और समावेशिता है । हम साल में अपने साथ आंग्ल नव वर्ष की खुशियाँ भी आपस में बांटते हैं ।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामप्रकाश दूबे ने कहा कि पूरे विश्व में सनातनी संस्कृति की अलख जगाने वाली ब्रह्माकुमारी संस्था का कार्य अपने आप में बेमिसाल है। उ.प्र. पर्यटन के एडिशनल डायरेक्टर आर.के. रावत के साथ सभी अतिथियों ने श्रद्धालुओं को शुभ-कामनायें दी ।
उक्त अवसर पर संस्था की साधक बच्चियों द्वारा प्रस्तुत दिव्य जीवन परिवर्तन की प्रेरक नृत्य नाटिका के साथ सुंदर कव्वाली की प्रस्तुति देख लोग मंत्रमुग्ध हुए । जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनें अनिता, रेखा, प्रियंका, परी, शशी के साथ अनिता पटेल, कु. रिया, कु. जागृति, कु. स्वाति एवं श्वेता शर्मा की प्रमुख भूमिका रही । कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर ब्र.कु. तापोशी बहन ने किया । ब्र.कु. सरिता, ब्र.कु. सोनी, ब्र.कु. मनिशा आदि बहनों के साथ ब्र.कु. भाई राजू, गंगाधर, संदीप, अजीत, अशोक, सूरज आदि के साथ हज़ारों की संख्या में श्रद्द्लुजन उपस्थित रहे ।