बैकुंठपुर,छत्तीसगढ़: प्रजापिताब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैकुंठपुर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सर्व प्रथम पीताश्री ब्रम्हा बाबा के यादगार मास में तपस्या मास के रूप में मनाने का संकल्प किया गया । इस मास की शुरुवात दीप जलाकर किया गया इसके अतिरिक्त केक काटकर नव वर्ष भी मनाया गया । इस मौके पर बी.के. रेखा, बी.के. सुनीता एवं अन्य भाई बहने भी मौजूद थे।