मुम्बई-मालाड,महाराष्ट्र: पत्रकार विकास संघ मालाड मुम्बई द्वारा 16 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुम्बई के शाही पैलेस होटल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह में मुम्बई मलाड वेस्ट के प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीरजा बहन को आमंत्रित किया गया। पत्रकार संघ के अध्यक्ष भ्राता आनंद मिश्रा जी ने नीरजा बहन को शाल देकर उनका स्नेह सम्मान किया।
बी. के. नीरजा बहन ने सकारात्मक पत्रकारिता पर अपने विचार रखे और सबको राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया एंव संघ के सदस्यों को ईश्वरीय सौगात और सबको प्रसाद का वितरण किया।
आठ सौ पत्रकार सदस्यों का ये संगठन है, जिसमें 300 सदस्य उपस्थित थे।