मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशहाथरस: ब्रह्मा कुमारीज तपस्या धाम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद...

हाथरस: ब्रह्मा कुमारीज तपस्या धाम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी का मनाया जन्मोत्सव

हाथरस ,उत्तर प्रदेश :– ब्रह्मा कुमारीज “तपस्या धाम” में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी का जन्मोत्सव मनाया गया| कार्यक्रम में जिला प्रभारी राजयोगिनी बीके सीता दीदी ने  नें स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा वे  युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे  | उन्होंने कहा था  कि यदि उन्हें उज्ज्वल चरित्र के 100 युवा मिल जाएं तो वह पूरे भारत को बदल सकते हैं। वर्तमान में युवाओं को अपने तन, मन और समय के महत्व को जान इसका सदुपयोग करना चाहिए। अगर हम इसका सही उपयोग करते हैं तो हमारे जीवन में प्रगति निश्चित है।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहन ने  कहा विवेकानंद की जब भी बात होती है तो अमरीका के शिकागो की धर्म संसद में  में दिए गए भाषण की चर्चा ज़रूर होती है| उन्होंने जब पहला शब्द बोला भाइयों और बहनों, आपने जिस स्नेह के साथ मेरा स्वागत किया है उससे मेरा दिल भर आया है| यह सुनकर सारा सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा| कार्यक्रम में बीके रश्मि बहन, श्री  कृष्ण शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, राजीव कुमार, गणेश जी, प्रीती अग्रवाल, रीना संगीता, शालू, कमलेश, सुनीता,सुषमा, उर्मिला, निर्मला, रूबी, रेखा, राधा, गोपी, कजली, हेमलता  आदि अनेक भाई बहन मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments