मुंबई,महाराष्ट्र:मालदीव दूतावास के मुंबई के आनरेरी कॉन्सुल बॉबी मोहंती से बी के बहनो ने मिलकर मकर संक्रांती की शुभकामनाये दी । वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी. के. वंदना दीदी, बी. के. रुक्मिणी दीदी, बी. के. डॉ त्रिवेणी, बी. के. डॉ. सुवर्णा, बी. के. लक्ष्मी तथा बी. के. डॉ. दीपक हरके ने मकरसंक्रांती के अवसर पर बॉबी मोहंती से मिलकर संस्था की गतिविधीयो से अवगत कराया तथा उन्हे ईश्वरीय सौगात दी तथा मकर संक्रांती की शुभकामनाये दी ।
मुख पृष्ठ राज्य महाराष्ट्र मुंबई: मालदीव दूतावास के मुंबई के आनरेरी कॉन्सुल बॉबी मोहंती से स्नेहभरी...