आगरा,उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26.01.2025 को रविवार के दिन प्रातः 10:00 बजे वनरक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, आगरा के प्रांगण में सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भीमसेन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आगरा जोन, आगरा (आईएफएस) रहे। साथ ही श्री आदर्श कुमार, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी म्यूजियम की बहनों को विशेष रूप से निमंत्रित किया गया। बीके मधु दीदी जी ने सभी उपस्थित बहनों को गणतंत्र शुभकामनाएं दी, साथ ही अपने जीवन में मेडिटेशन का अभ्यास करें, जिससे हम मानसिक शांति प्राप्त कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
कार्यक्रम के दौरान, बीके माला बहन और बीके संगीता बहन ने मुख्य अतिथि श्री भीमसेन और डीएफओ श्री आदर्श कुमार को ईश्वर की सौगात दी और सभी को ईश्वर का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, शांति और जागरूकता फैलाना था।


