पुणे -पिंपरी, महाराष्ट्र। दैनिक पुढारी पेपर समूह के अध्यक्ष डॉक्टर योगेश जाधव जी को दैनिक पुढारी के 86 वा वर्धापन दिन निमित्त होटल रागा पॅलेस पिंपरी में शुभकामना देते हुए ब्रह्माकुमारीज पिंपरी की बी. के. सुरेखा दीदी।
इस अवसर पर सुरेखा दीदी ने कहा पुढारी दैनिक समूह हमेशा से सभी अध्यात्मिक समाचार प्रकाशित करने में आगे रहा हैं । तथा इतने वर्षो का उनका सफर महत्वपूर्ण रहा समाचार दैनिक यह समाज का बहुमूल्य अंग है। हमेशा ही सामाजिक घटनाओं को लोगो तक पहुंचाने में तथा सरकार तक पहुंचाने में आगे रहे हैं । आगे के सफर के लिए हार्दिक शुभकामना।








