खजुराहो,मध्य प्रदेश : कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के आगमन पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा झांकी सजाकर उनका स्वागत किया गया, एवं श्री शंकर पार्वती जी का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया गया तथा ‘मूल्य निष्ठा समाज बनाने की शुभ आशाएं लाई शिव जयंती फिर से आई हैं’ यह संदेश देकर शिवरात्रि मनाई गई। झांकी के दर्शन करने के पश्चात मंत्री जी ने भी झांकी की आरती एवं पूजा की साथ ही ब्रह्माकुमारीज की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सदैव ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम का लाभ लेते रहते हैं और आगे भी लेते रहेंगे ।
तत्पश्चात खजुराहो सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने शाल उढाकर व ईश्वरीय सौगात देकर कृषि मंत्री जी का सम्मान किया।
कार्यक्रम में छतरपुर विधायिका बहन ललिता यादव जी एवं बिजावर विधायक राकेश शुक्ला जी भी सम्मिलित रहें । साथ-साथ पत्रकार बंधुओ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






